Ami Je Tomar 3.0 Lyrics in Hindi - हिंदी - bhool bhulaiyaa 3 - Amaal Mallik, Shreya Ghoshal, Pritam, Sameer
- Oct 28, 2024
- 1 min read
दो दिलों की ये प्रेम कहानी ले आई देखो कहाँ
इन लकीरों में मिलना अपना था जन्मों पहले लिखा
हमारे मिलन को है तरसे जो नैना इन्हें आज ना रोकना
जुदा अब ना होंगे करो हमसे वादा मेरा साथ ना छोड़ना
तुम्हें आज पाएंगे
या मर ही जाएंगे
ये ख़्वाब न तोड़ना
मेरे ढोलना सुन
मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना सुन
मेरी चाहतें तो फ़िज़ा में बहेंगी
ज़िंदा रहेंगी होके फ़ना
अमी जे तोमार
शोधू जे तुमार
अमी जे तोमार
तू जो नहीं तो मेरा ये मन है बंजर ज़मीन
सूखी रेत जैसी हूँ मैं तू है नमी
तू जो नहीं तो मेरा ये मन है बंजर ज़मीन
सूखी रेत जैसी हूँ मैं तू है नमी
ख़ामोश इन ख़्यालों से तेरी सदा आती है
सजदे में सर झुकाऊं मैं तेरी दुआएं आती हैं
मेरी ज़िंदगी क्या है तेरी ही तो अमानत है
चाहकर भी न बुझेगी अब जन्मों की जो चाहत है
ओ पिया
मेरे ढोलना सुन
मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना सुन
मेरी चाहतें तो फ़िज़ा में बहेंगी
ज़िंदा रहेंगी होके फ़ना
अमी जे तोमार
शोधू जे तुमार
अमी जे तोमार
अमी जे तोमार








Comments