Thodi Jagah Lyrics in Hindi - हिंदी -Marjaavaan - Arijit Singh
- Nov 8, 2024
- 1 min read
Credits:
Song: Thodi Jagah
Movie: Marjaavaan
Singer: Arijit Singh
Music: Tanishk Bagchi
Label: T-Series
Lyrics:
थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं
ख़ामोशियाँ तेरी सुनूँ
और दूर कहीं ना जाऊँ मैं
अपनी ख़ुशी देके मैं तुझे
तेरे दर्द से जुड़ जाऊँ मैं…
मिला जो तू यहाँ मुझे
दिलाऊँ मैं यक़ीं तुझे
रहूँ होके तेरा सदा
बस इतना चाहता हूँ मैं
थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं
ख़ामोशियाँ तेरी सुनूँ
और दूर कहीं ना जाऊँ मैं
हूँ बेसहारा तेरे बिना मैं
तू जो ना हो तो मैं भी नहीं
देखूँ तुझे यारा जितनी दफ़ा मैं
तुझपे है आता मुझको यक़ीं
सबसे मैं जुदा होके अभी
तेरी रूह से जुड़ जाऊँ मैं
मिला जो तू यहाँ मुझे
दिलाऊँ मैं यक़ीन तुझे
रहूँ होके तेरा सदा
बस इतना चाहता हूँ मैं
थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं
ख़ामोशियाँ तेरी सुनूँ
और दूर कहीं ना जाऊँ मैं








Comments