top of page

Khairiyat Lyrics in Hindi - हिंदी - Chhichore - Arijit Singh

  • Nov 3, 2024
  • 1 min read

Credits:


Movie: Chhichhore

Singer: Arijit Singh

Music: Pritam

Lyrics: Amitabh Bhattacharya

Label: T-series


Lyrics:


खैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो


तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है?


दिल मेरा देखो, न मेरी हैसियत पूछो


तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है






अंजाम है तय मेरा


होना तुम्हे है मेरा


जितनी भी हो दूरियाँ फ़िलहाल है


ये दूरियां फ़िलहाल है


ओ…



खैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो


तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है?


दिल मेरा देखो, न मेरी हैसियत पूछो


तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है


तुम्हारी तस्वीर के सहारे मौसम कई गुज़ारे


मौसमी न समझो पर इश्क़ को हमारे



नज़रों के सामने मैं आता नहीं तुम्हारे


मगर रहते हो हर पल मंज़र में तुम हमारे


अगर इश्क़ से है मिला


फिर दर्द से क्या गिला


इस दर्द में ज़िन्दगी खुशहाल है


ये दूरियां फ़िलहाल है


ओ…



खैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो


तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है?


दिल मेरा देखो, न मेरी हैसियत पूछो


तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है


अंजाम है तय मेरा


होना तुम्हे है मेरा


जितनी भी हो दूरियाँ फ़िलहाल है


ये दूरियां फ़िलहाल है



Comments


bottom of page